Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव: पहले चरण के इन जिलों में 21 अप्रैल को...

यूपी पंचायत चुनाव: पहले चरण के इन जिलों में 21 अप्रैल को फिर से मतदान

यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण के नौ जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर आगामी 21 अप्रैल को पुर्नमतदान करवाया जाएगा। यह निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षण और  विचार करने के बाद दिये हैं। इन बूथों पर बीती 15 अप्रैल को हुए मतदान में गड़बड़ी की शिकायतें आयोग को मिली थीं। 

 प्रयागराज के सोरांव विकास खण्ड के एक मतदान केन्द्र पर, आगरा के विकास खण्ड फतेहाबाद के रिहावनी ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड जगनेर के चन्दसौरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्र में तथा जौनपुर के विकास खण्ड जलालपुर के पुरेव ग्राम पंचायत में दो पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान कराने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी प्रकार रामपुर के शाहाबाद विकास खण्ड के दो एवं स्वार विकास खण्ड के एक,  हरदोई के विकास खण्ड हरपालपुर के मोल्हनपुर ग्राम पंचायत के एक पोलिंग बूथ पर,  कानपुर नगर के विधनू विकास खण्ड में एक पोलिंग बूथ पर पुर्नमतदान कराने की अनुमति दी गयी है।

 रायबरेली के विकास खण्ड राही के एक पोलिंग बूथ, विकास खण्ड महराजगंज के दो पोलिंग बूथ, विकास खण्ड के हरचन्दपुर के एक पोलिंग बूथ तथा जनपद झांसी के विकास खण्ड मोठ के दो पोलिंग बूथों सहित  अयोध्या के विकास खण्ड मिल्कीपुर एवं सोहावल के एक पोलिंग बूथ एवं विकास खण्ड बीकापुर के दो पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान कराने के निर्देश दिये गये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular