Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव : जानें कब की तैयारी में जुटी है सरकार

यूपी पंचायत चुनाव : जानें कब की तैयारी में जुटी है सरकार

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। 31 मार्च से पहले पंचायत चुनाव हो सकते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। चुनावों को लेकर लखनऊ में प्रदेश के सभी जिलें के पंचायती राज अधिकारी बुलाए गए हैं। इस बैठक में पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पर फैसला होगा। उधर जनसंख्या का निर्धारण करने के बाद पंचायती राज विभाग 21 दिसंबर से पंचायतों के वार्डों की सूची तैयार करेगा और उसका प्रकाशन 30 दिसंबर तक किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनावों को लेकर उत्सुकता है। प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य बनने के लिए संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू भी कर दिया है। चूंकि चुनाव की तारीख अभी फाइनल नहीं है। 31 मार्च से पहले चुनाव कराने की रणनीति बन रही है। इसलिए ग्रामीणों में तारीखों के निर्धारण का इंतजार है। जिला प्रशासन पंचायतों के चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां पहले से कर रहा है। 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ग्राम पंचायत वार पंचायत क्षेत्रों की जनसंख्या की सूची बनाने का काम चलेगा। मैनपुरी में सूची लगभग बना ली गई है। उधर 21 दिसंबर से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के विभिन्न वार्डों की सूची तैयार की जाएगी। 30 दिसंबर तक इस सूची का प्रकाशन होना है। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक वार्डों पर आपत्तियां ली जाएंगी और 5 जनवरी से 9 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। 10 जनवरी से 14 जनवरी के बीच वार्डों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि हर हाल में 14 जनवरी तक अंतिम प्रकाशन कर दिया जाए।

यह भी पढें : शादी का वादा करके सेक्स करना हमेशा रेप नहीं:दिल्ली हाईकोर्ट

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular