बस्ती (हि.स.), भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में चुनाव न लड़कर पाकिस्तान में चुनाव लड़ें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने देश तोड़ने वाले जिन्ना की बराबरी सरदार वल्लभ भाई पटेल से करके देश का अपमान किया है और उन्हें इस अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए । उत्तर प्रदेश छोड़कर पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहिए। समाजवादी पार्टी हमेशा देश तोड़ने की बात करती है। हमारे देश में देश को तोड़ने वाली पार्टी की कोई आवश्यकता नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि भारत कभी भी उस जिन्ना को नहीं माफ कर सकता जिसने देश को बंटवारे का दर्द दिया, मगर बखेड़ा तब खड़ा हो जाता है जब जिन्ना की शान में कोई कसीदे पढ़ देता है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी वर्ग खुशहाल हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी वर्ग खुशहाल हैं और केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार सभी वर्गों के लिए निरंतर कार्य कर रही है गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और उन्हें सीधे लाभ देने के लिए बार-बार सर्वे भी कराया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर विपक्ष को यह दिखा देगी कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों की हितेषी है।
