वाराणसी (हि.स.)। वाराणसी शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। डॉ. तिवारी ने मछोदरी स्थित स्वामी नारायण मंदिर में माथा टेका और फिर प्रचार अभियान की शुरुआत की। डॉ. तिवारी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की।
डॉ. तिवारी के समर्थन में मिसिर पोखरा वार्ड पानदरीबा में भी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसम्पर्क किया और मतदाताओं से 7 मार्च को कमल का बटन दबा कर प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इसमें सेक्टर संयोजक पंकज चौरसिया, रमाशंकर गुप्ता, गोविंद यादव, अमित सिंह, शिवम चौरसिया, किशन शुक्ला आदि शामिल रहे। पार्टी के चुनाव अभियान से जुड़े भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रियांशु तिवारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्रेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता दिनरात कैम्पेन कर रहे हैं।
श्रीधर
