Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के उन्नाव में पत्रकार की सरेआम पिटाई

यूपी के उन्नाव में पत्रकार की सरेआम पिटाई

-सीएम की ठोक देंगे पॉलिसी पर हो रहा काम:ओवैसी
लखनऊ। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन्नाव में पत्रकार की सरेआम पिटाई पर योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री ठोक देंगे वाली पॉलिसी को अपना चुके हैं और अधिकारी भी उसका पालन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अत्यंत निंदनीय। जबकि मामला सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है।
मामला उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनाव का है। मियांगंज ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी बलबीर यादव समर्थकों के द्वारा बीडीसी को जबरन वोट डालने व मारपीट की सूचना पर कई पत्रकार कवरेज करने पहुंच गए। एक टीवी चैनल के कैमरामैन कृष्णा तिवारी इस दबंगई को मोबाइल कैमरे में कैद करने लगा। तभी जिले के सीडीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वह भीड़ को तितर-बितर कर रहे थे लेकिन भाजपाइयों को पूरी तवज्जो दे रहे थे। इस बीच वीडियो बना रहे कैमरामैन कृष्णा तिवारी को दौड़ाकर सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने मारपीट कर दी। कैमरामैन खुद को पत्रकार बताते रहे और सीडीओ उसे दौड़ाकर थप्पड़ से मारते रहे। सीडीओ के साथ बीजेपी समर्थक भी पत्रकार को वीडियो में मारते दिख रहे हैं। एक पुलिस कर्मी ने किसी तरीके से उसे बचाया। कैमरामैन को चोटें भी आई हैं। सीडीओ के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार धरने पर बैठ गए। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम व सीएम से की है। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकार के साथ जो हुआ है वह गलत है। हम आश्वस्त करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और कारवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular