Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीययूक्रेन पर रूस की मिसाइल गरजी, रेलवे स्टेशन से टकराई, 50 की...

यूक्रेन पर रूस की मिसाइल गरजी, रेलवे स्टेशन से टकराई, 50 की मौत

कीव (हि.स.)। रूस के हवाई और जमीनी आक्रमण से शनिवार को यूक्रेन दहल गया। यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने मिसाइल दागी हैं। इस बीच रूस की मिसाइल के यूक्रेन के भीड़भाड़ वाले एक रेलवे स्टेशन पर टकराने से 50 लोगों की मौत हो गई। इस रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। शुक्रवार को हुए मिसाइल हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक इस आक्रमण के समय रेलवे स्टेशन महिलाओं और बच्चों से भरा हुआ था। यह लोग रूस के हमले से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे थे। यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय के मुताबिक क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन की फोटो में हमले में मारे गए लोगों के शवों को जमीन पर एक रॉकेट के अवशेष के साथ तिरपाल से ढके हुआ दिखाया गया है। हमले के समय स्टेशन के अंदर और आसपास करीब 4,000 नागरिक मौजूद थे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की सेना पर जानबूझकर रेलवे स्टेशन पर हमला करने का आरोप लगाया है। रूस ने कहा कि उसकी सेना इस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल नहीं करती है।

मुकुंद

RELATED ARTICLES

Most Popular