यूएस मास्टर्स टी10 लीग ने बचपन की यादें ताजा कर दी हैं : हरभजन सिंह

लॉडरहिल (हि.स.)। यूएस मास्टर्स टी10 लीग में मॉरिसविले यूनिटी के लिए खेल रहे भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने कहा है कि इस लीग में पुराने दोस्तों के साथ खेलना अच्छा लग रहा है और इसने बचपन की यादें ताजा कर दीं।

लीग द्वारा भेजे गए एक विज्ञप्ति में हरभजन ने कहा, “यहां अपने पुराने दोस्तों के साथ खेलना अच्छा लग रहा है। इस टी10 प्रतियोगिता ने मेरे लिए बचपन की यादें ताजा कर दी हैं क्योंकि हम 5 या 6 ओवर के छोटे मैच खेलते थे।”

700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले हरभजन ने आगे कहा, “खेलने से हमें सबसे अधिक संतुष्टि मिलती है, चाहे हम अपने जीवन में कुछ भी करें। हर कोई इसे पसंद कर रहा है। टूर्नामेंट एक शानदार पहल है। अमेरिका एक बड़ा बाजार है। टूर्नामेंट यूएस मास्टर्स टी10 लीग से देश में क्रिकेट के खेल को बढ़ने में मदद मिलेगी।”

भारत के पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि टी10 प्रारूप में काफी संभावनाएं हैं, उन्होंने कहा, “यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से अमेरिका में नए क्रिकेट प्रशंसकों को आकर्षित करने में मदद करेगा। टी10 प्रारूप बहुत से लोगों को उत्साहित करेगा और यह प्रारूप हर किसी के लिए सही मनोरंजन है। इसमें काफी संभावनाएं हैं और यह और बढ़ने वाली है।”

यूएस मास्टर्स टी10 लीग का सातवां सीजन 18 अगस्त 2023 से शुरु है और इसका समापन 27 अगस्त को होगा।

सुनील

error: Content is protected !!