Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयुवती से दुष्कर्म का आरोपित पूर्व सांसद का बेटा गिरफ्तार

युवती से दुष्कर्म का आरोपित पूर्व सांसद का बेटा गिरफ्तार

मेरठ (हि.स.)। दिल्ली की युवती से मेरठ के होटल में दुष्कर्म का आरोपित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे शनिवार दोपहर तक पूछताछ की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मोबाइल और लेपटॉप कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

दिल्ली की एक युवती ने शुक्रवार को मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को शिकायती पत्र देकर बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। आरोपित ने छात्रा को इंस्टाग्राम के जरिए अपने जाल में फंसाया और मेरठ के होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। दानिश को हिरासत में थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई। शनिवार की दोपहर को पूछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपित के मोबाइल और लैपटॉप की जांच करने में जुटी है। मेरठ के एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज हो चुके हैं और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच करने में जुटी है।

हथियारों का शौकीन है पूर्व सांसद का बड़ा बेटा

पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसके छोटे बेटे दानिश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं,जबकि बड़े बेटे साकिब का नोटों के बंडल और हथियारों के साथ फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। ज्यादातर तस्वीरों में वह हथियारों के साथ या हथियार लिए हुए नजर आ रहा है। कुछ फोटो नोटों के बंडलों और हथियारों के साथ है। अखलाक का बड़ा बेटा लग्जरी गाड़ी में बैठा है। गाड़ी में नोटों के बंडलों का ढेर लगा है, हथियार भी रखे हैं। साकिब और उसके कुछ दोस्तों का लग्जरी कार में बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है।

कुलदीप/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular