युवती को बंधक बना छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

महोबा (हि.स.)। जनपद के एक गांव की युवती को बंधक बनाकर गांव के युवक ने छेड़खानी की थी जिसकी शिकायत युवती ने थाने में की थी। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जनपद के खारेला थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपू सिंह ने गांव की ही एक युवती को बुरी नीयत से बंधक बनाकर उसके साथ छेड़खानी की। युवती के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। युवती ने शोर शराबा मचाया तो मुहाल के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस कारण आरोपित अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाया और मौके से रफू चक्कर हो गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की और आरोपित को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। शुक्रवार को खरेला खाना प्रभारी गोपाल चंद्र कनौजिया ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्दी आरोपित के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

उपेंद्र/दिलीप

error: Content is protected !!