युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, रेफर
कासगंज (हि.स.)। नगर के सोरो गेट स्थित एक मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया। युवती के भाईयों ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। युवक 70 फीसद जल गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सोरों गेट क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले के निवासी युवक विशाल कुमार पर आरोप है कि उसने शुक्रवार की सुबह मोहल्ले की ही निवासी युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। इस घटना से आक्रोशित हुए युवती के भाईयों ने युवक के साथ मारपीट की। उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों से घिरा युवक नाले में कूद गया। उसके शरीर से निकल रही आग तो बुझ गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। युवक को 70 फीसद तक जला हुआ बताया और उसकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर सुधीर राघव का कहना है कि घटना संज्ञान में नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पुष्पेंद्र सोनी/राजेश