युवक की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज। झूंसी थाने की पुलिस ने 30 जुलाई को हुई हत्या का खुलासा करते हुए उल्टा किले के समीप से बुधवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार एवं कपड़े बरामद किए गए। 
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि झूंसी के कलवारी टोला निवासी अजय निषाद, वीरू निषाद उर्फ श्याम चन्द्र, शुभम निषाद उर्फ हनी पुत्र संतोष को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने उक्त आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक फावड़ा एवं लोहे का राड, दो डण्डे एवं रक्तरंजित वस्त्र बरामद किया है। 
उल्लेखनीय है कि उक्त थाना क्षेत्र के शमसान घाट नई झूंसी के समीप सुशील साकेत उर्फ अजय पुत्र रामपति साकेत की 30 जुलाई को पुरानी रंजिश में पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसके पिता को घायल करके फरार हो गए थे। 

error: Content is protected !!