Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवक का शव झाड़ियों में मिला

युवक का शव झाड़ियों में मिला

सुलतानपुर (हि.स.)। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित झाड़ियों में रविवार को एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है।

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर कस्बा निवासी संतोष केवट (24) का शव झाड़ियों में पाया गया। लाश को बच्चों ने उस वक्त देखा जब क्रिकेट खेलते वक्त उनकी गेंद झाड़ियों में चली गई थी। इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर कादीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल पर छानबीन की। मृतक युवक के हाथ में मोबाइल था और कनपटी पर बंदूक लगाकर टिगर दबाया गया था।

कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को देख संभावना है कि प्रेमिका से बात करते हुए अनबन के बाद युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पिता राम केवल ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

दयाशंकर/दीपक/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular