यश भारती सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा मशाल बोले – उर्दू अदब ने भारत की एकता को किया मजबूत

मसीहा उर्दू सोसाइटी द्वारा आयोजित “उर्दू अदब” पर सेमिनार में यश भारती सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा मशाल बोले – उर्दू अदब ने भारत की एकता को किया मजबूत

सिद्धार्थनगर। बढ़नी मिल कालोनी स्थित एक मैरेज हाल में मसीहा उर्दू सोसाइटी द्वारा आयोजित “उर्दू अदब” पर सेमिनार हुआ। इस अवसर पर हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी लखनऊ से प्रकाशित बच्चन की बातें पुस्तक का विमोचन हुआ। इसके लेखक डॉ मसीहउद्दीन खान मसीहा उर्दू सोसाइटी के संस्थापक है। जिनके प्रयास से “उर्दू अदब ” पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि यश भारती से नवाजे गये व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा मणेन्द्र मिश्रा “मशाल” एवं विमलेश सिंह इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निज़ाम अहमद, सभासद ने किया।

प्रशस्ति पत्र देकर लोगों को किया गया सम्मानित

यश भारती सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि उर्दू ने भारत में दिलों को जोड़ा है। उर्दू अदब से राष्ट्रीय एकता मजबूत हुई है। भारत की वैश्विक पहचान को उर्दू जुबान ने ऊंचाई दिया है। अन्य अतिथियों व वक्तागण ने उर्दू के फरोग के लिए “मसीहा उर्दू सोसाइटी “के कामों को सराहे और उर्दू के फरोग पर आगे काम करने पर जोर दिए। मसीहा उर्दू सोसाइटी के जानिब से आये हुए मेहमानों को बैज लगा कर तथा शाल भेंट कर स्वागत किया गया। अच्छे काम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मसीउद्दीन खान ने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सभी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सपा शोहरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शकील शाह, शिवम उपाध्याय, पूर्व प्रधान गयासुद्दीन खान, पूर्व प्रधान जयकरन, सलाहुद्दीन, रियाज शाह, डॉ. सरफुद्दीन साहब, अजय चौरसिया, डॉ. अमित शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!