यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों की भिड़ंत में कारोबारी की मौत, एक घायल
मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्रान्तर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को नोएडा जा रही कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ती हुई आगरा जा रही एक कार में जा घुसी। हादसे में कार चालक कारोबारी की मौत हो गई जबकि दूसरा कार चालक घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक नगर श्रीश चन्द्र ने शनिवार की दोपहर को बताया कि कानपुर निवासी नितिन कार से यमुना एक्सप्रेस-वे पर होते हुए दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 64 के पास उनकी कार बेकाबू हो रेलिंग तोड़ती हुई दूसरी तरफ आगरा जा रही एक कार से जा टकराई। हादसे में नितिन की मौत हो गई जबकि दूसरा कार चालक घायल हो गया। नितिन की कार से पांच लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि नितिन कंप्यूटर का कारोबारी है, जो दिल्ली से माल खरीदने के लिए शनिवार निकला था। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।