यतीम बच्चों के साथ रोहान का जन्मदिन मनाया गया, साथ बैठकर भोजन भी किया


लखनऊ। शिया यतीमखाना, सहादतगंज में हाजी सैय्यद रजा हुसैन रिज़वी सीनियर जर्नलिस्ट के पोते व सैय्यद अब्बास रजा रिजवी के प्रथम पुत्र सै0 रोहान अब्बास रिजवी का यौमे पैदाइश मनाया गया।
जिसमें यतीमखाने के बच्चों को भोजन कराया गया तथा बच्चों को गरम इनर, बनियान आदि रोहान के हाथों से वितरित कराया गया। यतीम बच्चों व बेवाओं के साथ रहम करना बहुत बड़ा सवाब है। लोगों को इससे इबरत लेना चाहिए।
यतीमखाने में बच्चों के साथ बैठकर उनके साथ परिवार के लोगों ने एक साथ खाना भी खाया।

error: Content is protected !!