मौसम के तल्ख तेवर के साथ पारा भी चढ़ा, दोपहर में सड़कों पर दिख रहा असर

गंगाघाटों पर शाम को चहल—पहल, लस्सी और कोल्ड ड्रिंक की बढ़ रही मांग

वाराणसी (हि.स.)। वासंतिक चैत्र नवरात्र में ही मौसम का तेवर तल्ख हो चला है। आने वाले दिनों में मौसम का ये तेवर लू में बदल जायेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक वाराणसी में हीट वेव की सक्रियता का दौर रहना तय है।

अपैल माह के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान बीते सोमवार को 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। मौसम का ये तल्ख तेवर मंगलवार को भी देखा गया। दोपहर 12 बजे ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अनुमान लगाया गया कि जिले में अपरान्ह एक बजे के बाद अधिकतम पारा 41 डिग्री के पार चला जायेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चार दिनों तक तापमान में इजाफा का संकेत होने की वजह से माना जा रहा है कि सप्ताह भर में पारा और भी बढ़ेगा।

मौसम का यही रुख बरकरार रहा तो जल्द ही पारा 45 डिग्री को पार कर जाएगा। मौसम के तल्ख तेवर से लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियां भी बढ़ने लगी है। दिन में तल्ख धूप और गर्मी से गंगाघाटों पर भी असर दिख रहा है। घाटों पर दोपहर में भीड़ नही दिख रही है। अपरान्ह एक बजे से लेकर शाम चार बजे तक कर्ई घाटों पर गिने चुने लोग ही दिखाई देते हैं । घाटों पर सुबह शाम लोगों की भीड़ देखी जा रही है। मौसम के तेवर देख लस्सी,कोल्ड ड्रिंक,अन्य पेय पदाथों के साथ खीरा और ककड़ी की मांग बढ़ रही है।

श्रीधर

error: Content is protected !!