Wednesday, January 14, 2026
Homeलखनऊमौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की अमन कायम रखने की अपील

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की अमन कायम रखने की अपील

लखनऊ (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में मदरसे को तोड़े जाने के बाद हुई हिंसा पर लखनऊ के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अमन कायम रखने की अपील की। मौलाना फरंगी महली ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमान पूरी तरह से अमन कायम रखते हुए कानूनी रास्ता अपनाएं। किसी भी परिस्थिति में हिंसा का रास्ता ठीक नहीं है।

मौलाना ने कहा कि जिस तरह से मस्जिद, मदरसे को शहीद किया गया है उससे मुसलमानों, हक पसंद इंसानों को तकलीफ हुई है। सरकार को चाहिए कि इस मामले की जांच कराए। इस मामले से जुड़ी सही बात सामने लाई जाए।

उन्होंने मुसलमानों को अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरे तरीके से अमन कायम रखा जाये। किसी प्रकार की कोई हिंसा न की जाये। हमारी अपील है कि हर स्थिति में अमन को बरकरार रखा जाए।

शरद/दीपक/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular