लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड चुनाव में प्रदेश सरकार द्वारा नामित सदस्य अली ज़ैदी के विजयी होने पर बधाई दी है।
मोहसिन रजा ने कहा कि अली ज़ैदी की जीत भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति की जीत है। उन्होंने कहा प्रदेश के शिया समुदाय के जिन लोगों के साथ पिछले बोर्ड में अन्याय हुआ अब उनके साथ न्याय होगा। शिया वक़्फ़ बोर्ड के सभी विजेता सदस्यों को जीत की हार्दिक बधाई एवं मेरी शुभकामनाएं।
जीत के बाद सभी शिया वक़्फ बोर्ड के सदस्य मंत्री मोहसिन रज़ा के बापू भवन स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां मोहसिन रज़ा ने मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
