Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमोहनलालगंज में सपा छोड़कर भाजपा से जुड़ें युवा कार्यकर्ता

मोहनलालगंज में सपा छोड़कर भाजपा से जुड़ें युवा कार्यकर्ता

लखनऊ (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 में मोहनलालगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कौशल किशोर के चुनाव प्रचार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास नीतियों से प्रभावित होकर शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के 28 युवा कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ गये।

भाजपा उम्मीदवार कौशल किशोर के दुबग्गा क्षेत्र स्थित आवास पर अनिल रावत और सूरज रावत के नेतृत्व में हरदोईया गांव के शारदा प्रसाद रावत, सरोसा गांव के दिलीप, गोविन्द, आशीष उर्फ गोलू, शैलेन्द्र, मंजीत, धर्मेंद्र, विष्णु पासी, अनूप उर्फ देवा, अंकुर अवस्थी, विश्वनाथ, विकास ने भाजपा का दामन थाम लिया।

इसी क्रम में मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के ग्राम डिघिया के सुनील कुमार, अनिल कुमार, गोविंद, लवकुश, रंजीत, परवेश, रिंकू, रामगोपाल, हरिश्चंद्र, भानु, रामराज, ग्राम मौदा के गुड्डू गौतम, बनवारी, सुधीर भाजपा में सम्मिलित हुए।

भाजपा उम्मीदवार कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास हुआ है तो मोहनलालगंज की जनता के लिए उन्होंने दिनरात एक कर विकास कार्यो को पूरा कराया है। क्षेत्र की जनता के भलाई के लिए जो मेहनत पांच वर्षो में की गयी है, आगे भी विकास कार्यो के माध्यम से करते रहेंगे।

शरद/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular