मैनपुरी:बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार


मैनपुरी किशनी। एक तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोपी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसे न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया। 
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक तीन साल की बच्ची को आठ अप्रैल को आरोपी राजू अपने घर ले गया था। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी, बच्ची की चीख-पुकार सुनकर शराबी आरोपी वहां से भाग गया था। बच्ची का मेडिकल कराने के साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

मामले में एसपी की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी राजू को डांडी भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर लिया। सीओ अमर बहादुर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!