मेला ककोड़ा का उद्घाटन 27 को, कार्तिक पूर्णिमा पर होगा मुख्य स्नान
बदायूं( हि. स.)।रविवार को रूहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा का फीता काटकर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने उद्घाटन किया। मेला ककोड़ा में कल 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान होगा। गंगा स्नान करने के लिए कई दिन पहले से श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं। मेले में स्नान घाट से लेकर रास्ते तक भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेले में मनोरंजन के लिए मौत का कुंआ,झूला, चरखा के अलावा महिलाओं के लिए मीना बाजार में भी सजकर तैयार हो गया है।
मेले का उद्घाटन करने बाद केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने मेले में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गंगा तट पर पहुंच कर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को मेला ककोड़ा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ऐसे मेले हम सबको आपस में जोड़ते हैं। सबको मेले का आनंद लेना चाहिए। मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं से सही ढंग से गंगा स्नान करने की अपील की है।
मेले में श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है,ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। मेला ककोड़ा में बदायूँ जिले के अलावा बरेली, पीलीभीत, लखमीपुर, शाहजहांपुर, कासगंज से श्रद्धालु कई दिन पहले से मेले में पहुंच जाते हैं। दूध से मेले में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं ने रेत की चादर पर तंबुओं का शहर बसा कर तैयार कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेले को पांच जोन में बांटा गया है। मेले में सात वॉच टावर और मेला मार्ग पर सात बैरियर लगाकर लगाए गए हैं। मेला की सुरक्षा के लिए 283 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। मेले में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में बनाई गई कोतवाली में मजनू पिंजरा लगाया गया है। इस मौके पर मेले जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव,सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य, शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता,बिल्सी विधायक हरीश शाक्य,पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव,जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ.ओपी सिंह और जिला पंचायत व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
अरविंद सिंह/सियाराम