मेरठ: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मेरठ (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र में सर्राफ हत्याकांड के फरार 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बुधवार की देर रात एसटीएफ ने दबोच लिया। एसटीएफ की टीम पकड़े गए से हत्याकांड को लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर दो में आठ सितम्बर को बदमाशों ने भागमल ज्वैलर्स के मालिक अमन जैन की लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी थी। बदमाश दस लाख रुपये की नकदी और तीन किलो चांदी लूटकर ले गए थे। इसे लेकर मेरठ में कई दिन तक बाजार बंद रहे। व्यापारी संगठनों के विरोध के बीच एसओ मेडिकल कुलवीर सिंह को भी निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस दो बदमाशों तरुण ठाकुर और अनुज को जेल भेज चुकी है। जबकि दो फरार बदमाशों पर बदमाश कपिल निवासी मुबारिकपुर थाना भावनपुर और अजय निवासी जसौरा थाना मुंडाली पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इन बदमाशों की तलाश में एसटीएफ की टीम भी लगी थी। बुधवार की देर रात एसटीएफ ने फरार बदमाश कपिल को धर दबोचा। एसटीएफ सीओ ब्रिजेश सिंह का कहना है कि फरार बदमाश दूसरे राज्यों में छिपता फिर रहा था। दीपावली पर वह अपने परिजनों से मिलने आया था। तभी एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। एसटीएफ पकड़े गए बदमाश से पूछताछ करने में जुटी है।