Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ: संदिग्ध हालात में लेडीज टेलर की मौत

मेरठ: संदिग्ध हालात में लेडीज टेलर की मौत

मेरठ (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक लेडीज टेलर की मौत हो गई। उसका शव दुकान में लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना को खुदकुशी बता रही है।

सोतीगंज दरगाह वाली गली निवासी 50 वर्षीय अशरफ अली उर्फ बबलू घर में ही लेडीज टेलर की दुकान करता था। बबलू की बीवी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद वह अपनी बेटी और तीन बहनों के साथ रह रहा था। शुक्रवार को बबलू के परिवार की महिला उसे दुकान में चाय देने गई थी। जहां पंखे से बबलू की लाश लटकी देख महिला के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
 मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सदर बाजार थाना प्रभारी दिनेश चंद्र के मुताबिक, मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। क्षेत्र में चर्चा है कि मृतक ने मौत से पहले अपनी एक वीडियो भी बनाई है। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular