मेरठ में 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण

मेरठ(हि.स.)। पोषण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 200 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मोबाइल फोन प्राप्त होने से आंगनबाडी कार्यकत्रियो के कार्यों की गुणवत्ता व दक्षता बढ़ेगी। प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाया। सरकार के मन में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के प्रति आदर का भाव है। स्मार्ट मोबाइल फोन पाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है। गरीबों के स्वास्थ्य व बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया तथा अनेक जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं का सीधा लाभ पात्रों तक पहुंचाया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 1957 आंगनबाडी कार्यकत्रियां है। इन सभी को निःशुल्क स्मार्ट मोबाइल फोन दिया जाएगा। कार्यक्रम में 200 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को निःशुल्क स्मार्ट मोबाइल फोन दिया गया। स्मार्ट फोन आ जाने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के 17 रजिस्टर का कार्य मोबाइल के माध्यम से आसानी से हो सकेगा। जिस बच्चे व गर्भवती का टीकाकरण तय होगा, उसका नाम स्वयं मोबाइल पर आ जाएगा। मोबाइल में एक ऐप भी दिया गया है जिसके माध्यम से यह कार्य आसानी से होगा। मोबाइल पर महिलाओं की प्रसव की संभावित तिथि भी आ जाएगी। साथ ही जिस कुपोषित बच्चे के घर आंगनबाडी कार्यकत्री को भ्रमण करना है, उसका नाम स्क्रीन पर आ जाएगा और घंटी का निशान भी आ जाएगा। घर भ्रमण करके मोबाइल में दर्ज करके ही निशान हटेगा तथा विटामिन ए व कृमिनाशक दवा खिलाने की लिस्ट मोबाइल पर आएगी। कोई भी अधिकारी लखनऊ या दिल्ली से आंगनबाडी के कार्य को देख व मॉनीटर कर सकेंगे। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!