Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में 12 सितंबर को 25 केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा

मेरठ में 12 सितंबर को 25 केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा

मेरठ (हि.स.)। देश में एमबीबीएस समेत विभिन्न मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) रविवार को होगा। इसके लिए मेरठ जनपद में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

12 सितम्बर को देशभर में नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नीट-यूजी एग्जाम के कॉर्डिनेटर एचएम राउत ने बताया कि मेरठ जनपद में 25 परीक्षा केंद्रों पर 13 हजार 193 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। मोटे सोल के जूते या फुटवियर और बड़े बटन के गारमेंट पहन कर आने पर रोक रहेगी। छात्र अपने साथ प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर आएंगे। छात्रों को मास्क और ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। 50 मिलीलीटर की सेनेटाइजर की बोतल छात्र साथ ला सकते हैं। पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular