मेरठ (हि.स.)। सरधना में सोमवार को एक युवक की हत्या कर दी गई। विरोध करने पर दो युवतियां भी घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सरधना के मोहल्ला गढ़ी खटीकान में निवासी जैकी उर्फ पटवारी ढाई महीने पहले घर के सामने रहने वाली युवती आंचल से परिजनों के विरोध के बावजूद कोर्ट मैरिज कर ली थी। युवती के परिजन और उसके भाई नाराज थे। सोमवार सुबह आंचल के दो भाइयों ने जैकी और अपनी बहन आंचल की जमकर पिटाई की। इसके बाद आंचल को कमरे में बंद कर जैकी को गोली मारी और उसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी। अपने भाई जैकी को बचाने आई बहन ज्योति का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
मृतक जैकी संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक का ममेरा भाई है। सूचना पर सीओ सरधना आरपी शाही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ज्योति की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुलदीप
