मेरठ(हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की अंसल टाउन कॉलोनी में रविवार की देर रात एक फ्लैट के मीटर में आग लग गई। भीषण आग लगने से परिवार के छह लोग अपने घर में ही फंस गए। कॉलोनी के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह से आग पर काबू पाया। लोगों ने आग बुझाने के यंत्र फैल होने और कोई सुविधा नहीं मिलने पर कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
मोदीपुरम बाईपास स्थित अंसल टाउन कॉलोनी मेंएफएफ-83 फ्लैट में नरेश सहगल अपनी पत्नी बीना सहगल, पुत्र वरुण सहगल, पुत्रवधू शैली सहगल और दो पोतों के साथ रहते थे। रविवार की देर रात उनके जीने में लगे बिजली मीटर में तेज धमाके से आग लग गई। इस आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और तेज लपटें उठने लगी। इससे उनका परिवार अपने फ्लैट में ही फंस गया। नरेश सहगल ने बताया कि उन्होंने तत्काल ही अंसल टाउन का प्रबंधन करने वाली एसईएमएस कंपनी और विद्युत विभाग को फोन किया, लेकिन एक घंटे तक भी कोई सहायता नहीं पहुंची। आग की लपटें देखकर कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने आग बुझाने के उपकरणों से आग बुझानी चाही तो वह नहीं चल पाए। किसी तरह से लोगों ने फ्लैट की बिजली काटी और बालू रेत तथा पानी से कॉलोनी के लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई। इसके बाद नरेश सहगल के परिवार के लोग बाहर आए। एसईएमएस कंपनी की लचर सेवाओं के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद नरेश सहगल का परिवार रात में ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां चला गया। समाजसेवी राजेश शर्मा ने कहा कि अंसल टाउन का प्रबंधन करने वाली कंपनी मेंटीनेंस के रूप में प्रतिमाह मोटा चार्ज वसूलती है, लेकिन सुविधाएं बहुत ही लचर है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली। आग लगने के बाद भी घंटों तक प्रबंधन कंपनी का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
कुलदीप
