Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने डाली डकैती

मेरठ में फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने डाली डकैती

मेरठ (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में मंगलवार को बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी में दिन में ही डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर कंपनी के मालिक और कर्मचारियों को बंधक बनाकर 51 हजार रुपए नकद, तीन मोबाइल और आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर एल ब्लॉक संजीव गोयल ने गर्वित फाइनेंस कंपनी खोली हुई है। मंगलवार दोपहर को संजीव और उनके कर्मचारी ऑफिस में बैठे हुए थे। इतने में चार बदमाश फाइनेंस कराने की बात कहते हुए ऑफिस में आ गए। जबकि एक बदमाश बाहर घूम रहा था। बदमाशों ने पिस्टल के दम पर संजीव और उनकी महिला कर्मचारी को बंधक बना लिया और 51 हजार रुपए नकद, आभूषण और तीन मोबाइल लूट लिया। इसके बाद दोनों को रस्सी से बांधकर चले गए। बदमाशों के जाने के बाद संजीव गोयल ने शोर मचाना शुरू केर दिया। आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर उन्हें खोला तो पुलिस को घटना को जानकारी दी गई। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की पावर सप्लाई ले गए, लेकिन डीवीआर रह गई। मेडिकल एसओ देवेश कुमार और नौचंदी एसओ मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की छानबीन में जुटी है। घटना की सूचना पर कई व्यापारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस से कड़ी नाराजगी जताई। व्यापारी नेता सुधीर चौहान ने घटना का जल्दी खुलासा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ आपराधिक घटनाएं बढती जा रही है, लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं पकड पा रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular