मेरठ(हि.स.)।जनपद में डेंगू का डंक घातक होता जा रहा है। मेरठ में डेंगू के अभी तक 1422 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के तमाम उपाय कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी डेंगू काबू में नहीं आ रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर डेंगू लार्वा ढूंढ रही है। प्रभावित इलाकों में एंटी डेंगू लार्वा दवा का छिडकाव किया जा रहा है। प्रभावित लोगों की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजी जा रहा है। मेरठ जनपद में अब तक 1422 डेंगू रोगी मिल चुके हैं। इनमें से 1128 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 294 रोगियों का उपचार चल रहा है। इनमें से 74 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं तो 220 मरीजों का घरों पर इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों की हालत पर लगातार निगाह रखे हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि डेंगू से निपटने के प्रयास जारी है। जल्दी ही उस पर काबू पा लिया जाएगा। तापमान में कमी आने से डेंगू का असर धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
