मेरठ । मेरठ के नौचंदी थाने में इंस्पेक्टर ने एक अनोखा समझौतानामा लिखवाया है। इंस्पेक्टर ने मां गायत्री की एक माला का जाप नियमित रूप से करने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि आरोपी सामान्य परिस्थतियों में ब्रह्ममुहूर्त में उठकर पूर्ण श्रद्धा और सनातन हिन्दू धर्म के संस्कारों के अनुरूप आज से और अभी से अपना जीवन आगे बढ़ाएंगे। दरअसल, शास्त्रीनगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति ने दो माह पूर्व गाजियाबाद की तलाकशुदा महिला से मंदिर में फेरे लिए थे। महिला अपने 19 वर्षीय बेटे संग वृद्ध के साथ एक गृहणी के रूप में रह रही है। वृद्ध का आरोप है कि मां-बेटा उसकी पिटाई करते हैं। संपत्ति हड़पना चाहते हैं। वह शिकायत लेकर नौचंदी थाने पर पहुंचा। तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की बजाय दोनों पक्षों से इस तरह का समझौतानामा लिखवा लिया। पीड़ित गुरुवार को इस बाबत पुलिस के आला अफसरों से मिलेंगे। रामकुमार शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि हमारा कानून आईपीसी, सीआरपीसी और पुलिस मैनुअल से चलता है। इस तरह पुलिसिंग नहीं चलती। ऐसे इंस्पेक्टरों को थाने के मंदिर का चार्ज दे दिया जाए। प्रेमचंद शर्मा, इंस्पेक्टर थाना नौचंदी का कहना है कि वृद्ध की तहरीर पर महिला व उसके बेटे के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर लिया था। लेकिन कुछ घंटे बाद दोनों पक्ष समझौतानामा लेकर आ गए। उसमें उन्होंने क्या लिखा, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
मेरठ में इंस्पेक्टर ने लिखवाया अनोखा समझौतानामा, आरोपी करेगा गायंत्री मंत्र का जाप
RELATED ARTICLES
