मेरठ: दिन निकलते ही एसएसपी ने बदलें थानेदार
मेरठ (हि.स.)। मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने सोमवार को दिन निकलते ही बड़े पैमाने पर थानेदारों को बदल दिया। कई थानेदारों को पुलिस लाइन भेजा तो कुछ नए थाना प्रभारियों को चार्ज दिया गया।
एसएसपी अजय साहनी ने सोमवार को इंस्पेक्टर नौचंदी आशुतोष कुमार को इंस्पेक्टर कोतवाली, एसओ मवाना सतीश कुमार को एसओ परतापुर, इंस्पेक्टर परतापुर आनंद प्रकाश मिश्र को इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ बनाया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर क्राइम सिविल लाइन ऋषिपाल शर्मा को इंस्पेक्टर खरखौदा, इंस्पेक्टर खरखौदा अरविंद मोहन शर्मा को इंस्पेक्टर किठौर, एसओ सरधना उपेंद्र मलिक को एसओ इंचैली के रूप में तैनात किया है।
एसएसपी ने इंस्पेक्टर इंचैली ब्रिजेश कुमार सिंह को इंस्पेक्टर सरधना, प्रभारी क्राइम ब्रांच किरण पाल सिंह को इंस्पेक्टर दौराला, एसओ टीपी नगर दिनेश चंद्र को एसओ सदर बाजार, प्रभारी स्वाॅट टीम तपेश्वर सागर को इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा, एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता को एसओ टीपीनगर, एएचटीयू प्रभारी प्रेमचंद शर्मा को इंस्पेक्टर मवाना बनाया है। इसके साथ ही एसएसपी पीआरओ प्रमोद गौतम को इंस्पेक्टर मेडिकल, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर संजय वर्मा को इंस्पेक्टर नौचंदी के रूप में तैनात किया है।
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा बिजेंद्र पाल राणा को इंस्पेक्टर गंगानगर, इंस्पेक्टर गंगानगर ब्रिजेश कुमार शर्मा को एएचटीयू प्रभारी, एसओ दौराला करतार सिंह को चौकी इंचार्ज पिलोखड़ी, इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ मिथुन दीक्षित को पुलिस लाइन, एसओ मेडिकल देवेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन और इंस्पेक्टर किठौर रोजंत त्यागी को दूसरे जिले में स्थानांतरण पर रिलीव कर दिया गया। एक साथ इतनी संख्या में थानेदार बदले जाना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना है।