मेरठ (हि.स.)। टीपी नगर थाना पुलिस ने शनिवार को शातिर वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अब तक दिल्ली और एनसीआर से दर्जनों वाहन चोरी करके उन्हें सोतीगंज में ठिकाने लगा चुका है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली निवासी विजय उर्फ अजय, उसके साथी गोलू और गाजियाबाद निवासी समीर को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से चोरी की 15 बाइक और एक्टिवा बरामद की गई है। बदमाशों का गिरोह दिल्ली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ और आसपास के अन्य जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
उन्होंने बताया कि चोरी के वाहन सोतीगंज के कबाड़ी जुनेद उर्फ चूनस और जाकिर उर्फ छब्बीस की दुकान पर बेचे दिए जाते थे। बदमाशों से बरामद 15 वाहनों में से 09 वाहनों के मालिकों को ट्रेस किया जा चुका है। पकड़े गए सभी बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है। फिलहाल सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ सोतीगंज में वाहन खरीदने वाले कबाड़ियों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है।
