Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडामेडिकेयर क्लीनिक का उद्घाटन

मेडिकेयर क्लीनिक का उद्घाटन

गोंडा।नगर के स्टेशन रोड पर बुधवार को जिला चिकित्सालय के सामने नेशनल पैथोलॉजी के बगल मेडिकेयर क्लीनिक का उद्घाटन डॉ एजाज अहमद एम.बी.बी.एस., एम.डी. की माता के कर कमलों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डॉ एजाज अहमद ने बताया कि आज के दौर में लोगों के शुगर की बीमारी ज्यादा हो रही है इन मरीजों को कैसे कम पैसे में अच्छा उपचार मिले यही हमारी प्राथमिकता है डॉक्टर एजाज ने बताया कि इससे पहले वे लखनऊ अमेठी व अन्य जगहों पर कार्य कर चुके हैं। अब वह अपनी सेवा गृह जनपद गोंडा में देंगे। डॉ एजाज अहमद हृदय, शुगर, डायलिसिस, पेट व लीवर आदि स्पेशलिस्ट हैं। इस मौके पर डॉक्टर साबिर हुसैन, डॉक्टर मसूद अहमद खां, हामिद उललाह अंसारी,डा. मेराज डॉक्टर जावेद,सभासद ए. सईद,कलीम नेता,मोहम्मद आरिफ ,अब्दुल अजीज बाबा, शारिक, शहजादे, हुजैफा और कुंवर पाठक, दानिश आदि उपस्थित थे।

डॉक्टर एजाज अहमद

RELATED ARTICLES

Most Popular