मेडिकल संचालक के साथ हुई लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। मेडिकल संचालक के साथ हुई लूटकांड का खुलासा पीजीआई पुलिस ने करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि 27 जनवरी को मेडिकल संचालक के साथ लूट की घटना घटित हुई थी। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर लूटेरों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने शनिवार को हैवतमऊ निवासी आनंद रावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और 25 हजार रुपये कैश बरामद किया है।
पूछताछ पर अभियुक्त ने स्वीकारा कि वह अपने साथियों के साथ रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देता हैं। उसने बताया कि मेडिकल संचालक की लूट की घटना में वह अपने साथी पंकज और एक अन्य साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद हम सभी अपने-अपने घर चले गये थे। डीसीपी ने बताया कि आरोपित आनंद रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं उसके साथी पंकज रावत, आकाश रावत और दो अन्य अभियुक्तों की तलाश में टीम को लगाया गया है।