मेडिकल कॉलेज में चौथी मंजिल की खिड़की से गिरकर मरीज की मौत
बदायूं(हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कासगंज के रहने वाले संजू नाम के मरीज की चौथी मंजिल की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मानपुर नगरिया गांव के रहने वाले मरीज के भतीजे ने बताया कि संजू घर के बाहर लगे नल पर 16 मार्च को पानी भरने के दौरान फिसलकर गिरने से चोटिल हो गये थे। गम्भीर स्थिति होने की वजह से संजू को इलाज के लिए 18 मार्च को बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गुरुवार रात करीब 12 बजे चौथी मंजिल की खिड़की से गिरकर संजू की मौत हो गई।
पुलिस ने संजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद/दीपक/दिलीप