Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था के विरोध आआपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था के विरोध आआपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मेरठ (हि.स.)। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

आम आदमी पार्टी के मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सीएमओ कार्यलय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में खाली सिलेंडर लगाकर महिला मरीज को मार दिया गया। भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर है। आए दिन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का यही हाल है। मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।

डॉ. कुलदीप/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular