मेरठ (हि.स.)। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती हापुड़ में अवैध पटाखा फैक्टरी में बॉयलर फटने से झुलसे लोगों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला सोमवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती झुलसे लोगों का हाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती श्रमिकों का हाल पूछा और डॉक्टरों से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। सुनील भराला ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। वार्ड में गंदगी मिलने पर सुनील भराला ने नाराजगी जताई। इसके बाद कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक को उनके उपचार में पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए।
धौलाना की अवैध पटाखा फैक्टरी में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी। इस हादसे में झुलसे नौ लोग इस समय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इनमें से तीन मरीज 95 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं। इन गंभीर रोगियों को साफ कमरों में रखा गया है और बर्न एक्सपर्ट उन पर निगाह रखे हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक का कहना है कि झुलसे मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। एक्सपर्ट डॉक्टर उनके इलाज के लिए तैनात किए गए हैं।
कुलदीप
