मेक्सिको (हि.स.)। मेक्सिको में रूस के कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी दे दी गई है। यह वैक्सीन कोरोना से लड़ने में 91 प्रतिशत प्रभावी है।
सरकारी प्रवक्ता और सहायक स्वास्थ्य सचिव ह्यूगो लोपेज गाटेल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के चार लाख डोज का एक कॉन्ट्रैक्ट लिया है जो इस महीने मेक्सिको को मिल जाएंगे लेकिन इतनी डोज मेक्सिको की जनसंख्या को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। दरअसल मेक्सिको शहर महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां के 87 प्रतिशत अस्पतालों मरीजों से भरे हैं और एम्बुलेंस चालक मरीजों को लिए यहां-वहां घूम रहे हैं।
एम्बुलेंस चालक दल के अध्यक्ष एडुरार्डो विग्यूएरस ने बताया कि अस्पताल खचाखच भरे हुए हैं और लोग एक मरीज को अस्पताल के अंदर ले जाने के लिए 3 से 4 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों के परिजन कई बार अस्पताल के कर्मचारियों से लड़ जाते हैं क्योकि वह उनके इलाज में देरी कर रहे हैं।
अस्पताल की कर्मचारी पॉलीना सर्वैंटिस ने बताया कि अधिक से अधिक लोग अपने परिजनों को घर पर रखना चाहते हैं क्योकि वह चाहते हैं कि उनके पास जितना समय बचा है उसे अच्छे से बिता सकें। इसके साथ-साथ मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 60 साल से अधिक वर्ष के लोगों के लिए एक वेबसाइट की शुरुआत की है जिसमें जिन वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन नहीं लगाई गई है उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रूस की स्पूतनिक वैक्सीन ऐसी तीसरी वैक्सीन है जिसे मंजूरी दी गई है। इससे पहले फाइजर और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को भी मंजूरी दी जी चुकी है।
