Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश मूर्ति विसर्जन में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक निलंबित, दो सिपाही लाइन हाजिर

 मूर्ति विसर्जन में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक निलंबित, दो सिपाही लाइन हाजिर

बस्ती (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मुण्डेरवा थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई लापरवाही के मामले में एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस कप्तान ने शनिवार को बताया कि बीती रात मुण्डेरवा थानाक्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान उपनिरीक्षक दिवाकर यादव, मुख्य आरक्षी अमरनाथ और आरक्षी अभिजीत सिंह की लापरवाही की बात सामने आयी थी।इस मामले में जांच के बाद तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह भी कहा कि अगर अन्य पुलिस कर्मियों की लापरवाही की बात सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

महेंद्र

RELATED ARTICLES

Most Popular