-उच्च शिक्षा मंत्री एवं राज्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
प्रयागराज(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र कानपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 8 जून को पूर्वाह्न 11 बजे कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी मुक्त विवि की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि भूखंड संख्या 4 ब्लॉक डब्ल्यू योजना-2 बीएम मार्केट, जूही कानपुर में लोकार्पण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुक्त विवि के कई शिक्षक एवं कर्मचारी कानपुर में डेरा डाले हुए हैं। विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्यपाल द्वारा होने जा रहे लोकार्पण समारोह को लेकर पूरे विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की उपस्थिति में लोकार्पण समारोह सम्पन्न होगा।
कुलपति ने कहा कि मुक्त विवि उच्च शिक्षा का प्रसार पूरे प्रदेश में 12 क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से कर रहा है। इसके अंतर्गत प्रयागराज, लखनऊ तथा बरेली में विश्वविद्यालय अपने निजी भवनों से क्षेत्रीय केंद्रों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में कानपुर में विश्वविद्यालय के चौथे नवनिर्मित क्षेत्रीय केंद्र का लोकार्पण राज्यपाल द्वारा सुनिश्चित हुआ है। कानपुर में क्षेत्रीय केन्द्र खुलने से औद्योगिक घरानों के साथ एमओयू स्थापित करके मुक्त विवि स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
विद्या कान्त/सियाराम
