मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ । समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेचैनी की समस्या होने के तुरंत बाद ही मुलायम यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की टीम उनकी जांच कर रही है। फिलहाल मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। इसके पहले शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव को अस्पताल लाया गया था। हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें वापस भेज दिया गया था। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने 7 जून को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।

error: Content is protected !!