Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमुरादनगर में दिनदहाड़े होटल मालिक के भांजे की गोली मारकर हत्या

मुरादनगर में दिनदहाड़े होटल मालिक के भांजे की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद (हि. स.)। मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामनान मोहल्ले में रविवार को दिनदहाड़े तीन चार बदमाशों ने एक 21 वर्षीय युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मरने वाला युवक मुरादनगर स्थित झिलमिल होटल के मालिक आमिर कुरैशी का भांजा शाहरुख कुरैशी था। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। हत्यारे कौन थे पुलिस इसकी जानकारी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाहरुख कुरैशी आज दोपहर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। मोहल्ला ग्रामनान में पहुंचा तो अचानक तीन चार युवकों ने उसे घेर लिया और उसको दो गोलियां मार दीं। गोलिया लगते ही वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और उसने भागने की कोशिश की लेकिन कुछ ही दूर जाने पर वह नीचे गिर गया लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा कुछ दूर चलने पर 4 गोलियां और मारी और फरार हो गए। शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई।। सूचना मिलने पर मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शाहरुख के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इराज राजा ने बताया कि परिवारजनों ने पुलिस को कुछ युवकों के नाम बताए हैं और हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है। आरोपियों की तलाश में दबिश डाली जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular