मुम्बई के ज्वैर्ल्स लूटकांड का खुलासा : पूर्वांचल गैंग के सरगना समेत तीन गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। मुम्बई के मीरा रोड स्थित एस कुमार गोल्ड एंड डायमंड शॉप में हुई लाखों की चोरी का खुलासा यूपी एसटीएफ ने बुधवार को कर दिया है। मुम्बई और एसटीएफ की सयुंक्त टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि फरार अन्य चार की तलाश में टीमों की दबिश जारी है। पूर्वांचल गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने प्रेसवार्ता के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि मुम्बई पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सयुंक्त ऑपरेशन चलाकर चिनहट स्थित देवा रोड से गाजीपुर निवासी विनय कुमार सिंह उर्फ सिन्टू सिंह, जौनपुर का दिनेश निषाद और वाराणसी से शैलेन्द्र मिश्रा उर्फ बब्लू को गिरफ्तार किया है।  आरोपितों के कब्जे 46 अंगूठी, चार सोने के हार, दस लॉकेट, दो जोड़ी कंगन, कीमती स्टोन, हीरे के नग, पांच लाख 27 हजार 400 रुपये, दो असलहे, 38 कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 
एडीजी ने बताया कि मुंबई में ज्वैलर्स के यहां हुई लूट की घटना के खुलासे के लिए मुंबई पुलिस ने मदद मांगी थी। इसके बाद एसटीएफ ने जांच की तो पता चला कि पूर्वांचल का गैंग इस लूटकांड में शामिल है। इसके बाद गहनता से एसटीएफ ने जांच की और लूटकांड का खुलासा किया है। विनय कुमार इस गैंग का मास्टर माइंड है। मुम्बई में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग लखनऊ आ गये। इन्होंने अपना अगला निशाना फन मॉल के पास ही एक ज्वैलर्स की दुकान को बनाया हुआ था। यह इस वारदात को अंजाम दे पाते कि एसटीएफ के हत्थे चढ़ गये। सरगना विनय ने अपने गैंग के माध्यम से यूपी के अलावा कई राज्यों में डकैती, लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। 

error: Content is protected !!