मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

नोएडा(हि.स.)। थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में बदमाश बादल को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाजिदपुर टी प्वाॅइंट पर एक काली मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया। इस पर दोनों वे रूकने के बजाए तेजी से गंदा नाले से होते हुए डबल सर्विस रोड सेक्टर-168 की तरफ भागे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें संदिग्ध बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान विजयनगर गली नम्बर एक निवासी बादल के रूप में हुई है। उसका साथी चिराग फरार है। तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास आदि के 11 मुकदमे दर्ज हैं।

बदमाश कब्जे से एक अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

फरमान

error: Content is protected !!