मुठभेड़ में फरार तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

झांसी(हि.स.)। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फरार तीनों बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए। इन तीनों के पास से अवैध असलहे सहित सोने-चांदी के आभूषण और नगदी बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि 19 सितम्बर की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में थी।

सूचना कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बीते दिनों वाजपेई तालाब के पास से मुठभेड़ में बदमाश पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। उसके पास से अवैध असलहा, जेवर और नगदी बरामद हुई है।

अभियुक्त पंकज से पूछताछ पर पता चला कि नीरज श्रीवास्तव, सूरज विश्वकर्मा, यासीन राईन भी इस चोरी की घटना में शामिल है। उन्हें शनिवार को टीकमगढ़ रोड सुखनई नदी के पुल के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से जेवर और अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। तीनों को पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

महेश/दीपक/सियाराम

error: Content is protected !!