बागपत(हि.स.)। कोतवाली पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ जनपद के अलावा मुजफ्फरनगर जिले में 12 मुकदमें दर्ज हैं। लुटेरे के पास से एक मोटर साईकिल एक तमंचा मय दो कारतूस बरामद की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि एसओजी और कोतवाली पुलिस चमरावल रोड पर देररात को चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने लगा। संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ देर बाद उसे घेर लिया। खुद को घिरता देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग की ओर गन्ने के खेत में घूस गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। एक गोली युवक के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम फिरोज बताया। उसका आपराधिक इतिहास तलाशा गया तो उस पर बागपत जनपद सहित मुजफ्फरनगर जिले में 12 मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश की गिरफ्तारी के बाद उस पर मामला पंजीकृत कर आगे की कारवाई की जा रही है।
सचिन
