Wednesday, January 14, 2026
Homeकानपुरमुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र में किसान नगर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गोकशी करने वाले मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी पकड़ा गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने दी।

डीसीपी ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम सलीम उर्फ शेरा बताया है। इसके खिलाफ बिधनू थाने में पहले से गोकशी का मुकदमा दर्ज है। उसने बताया कि इससे पूर्व भी वह लूट, छिनैनी एवं गोकशी जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसके दूसरे साथी का नाम आरिफ है।गिरफ्तार गोकशी करने वाले अपराधियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और और गोकशी करने के सामान (चापड़, रस्सी, प्लास्टिक की बोरी, अंगौछा) बरामद हुआ है।

राम बहादुर/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular