मुठभेड़ के दौरान हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार

बस्ती(हि.स.)। जनपद में बीते दिनों हुई मोहितराम हत्या में फरार दो हत्यारोपितों को बुधवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए है, जबकि एक पुलिस कर्मी को गोली लगी है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि गौर व हरैया थाने की पुलिस और अपराधियों के बीच हलुवा मोड़ के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान मोहितराम हत्या में फरार हत्यारोपित राजन विश्वकर्मा व राज उर्फ विकास कनौजिया को घेराबंदी कर लिया। खुद को घिरा पाकर हत्यारोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश और एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिये चिकित्सायल में भर्ती कराया।

पूछताछ में आरोपितों ने अपना जूर्म स्वीकारा कर बताया कि हमलोग ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर रहे थे। उसी समय मोहितराम ने हम लोगों को पकड़ लिया था, चोरी की बात कहीं खुल न जाये इसलिए हम लोग जान से मारने की नियत से उसको मारापीटा था। गंभीररूप से घायल होने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

एसपी ने बताया कि पंडित पुरवा ग्राम निवासी मोहित राम घायलवस्था में 13 फरवरी को मिला। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है।

महेंद्र/दीपक

error: Content is protected !!