मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल, साथी फरार

गाजियाबाद (हि.स.)। मसूरी थाना पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अवैध शस्त्र एवं चोरी की स्कूटी बरामद की है।

एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर मसूरी पुलिस चौकी जेल से नाहल जाने वाले रास्ते पर वम्वा नहर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर संदेह अवस्था में दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे रुके नहीं बल्कि स्कूटी से तेजी से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस दौरान उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान गुफरान उर्फ डब्बू निवासी यासीन गढी कस्बा डासना के रूप में हुई। उसके विरुद्ध पूर्व से जनपद हापुड़, गौतमबुद्धनगर एंव गाजियाबाद में चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर के 15 अभियोग दर्ज हैं।

फरमान/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!