मुख्यमंत्री योगी ने बदली है यूपी की पहचान : पंकज चौधरी
गोरखपुर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस रोजगार मेले के जरिये योगी सरकार ने जॉब सीकर व जॉब प्रोवाइडर को एक साथ मंच दिया है। विगत 06 वर्षों में यूपी सरकार ने 05 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। योगी जी ने योग्यता को ही चयन का पैमाना बनाया है। इसमें किसी तरह के भ्रष्टाचार या सिफारिश की कोई गुंजाइश नहीं है।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण तथा स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की पहचान बदलने का काम किया है। यहां योगी जी ने ऐसा माहौल बनाया है कि देश ही नहीं दुनिया से लोग निवेश करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम सीएम का प्रयास गरीब कल्याण के साथ युवाओं के रोजगार पर है। इसके लिए स्किल डेवलपमेंट पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि रोजगार व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए देश में 41 करोड़ लोगों को को 23 लाख करोड़ रुपये मुद्रा लोन दिया गया है। देश मे 1 लाख से अधिक स्टार्टअप चल रहे हैं। इसी क्रम में महिलाओं को स्वयंसेवी समूहों से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। देश मे 1.20 करोड़ समूह हैं और हर समूह से 15 से 20 महिलाएं जुड़ी हैं।
इस अवसर कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जेपी सैनी आदि उपस्थित रहे।
डॉ. आमोदकांत/पदुम नारायण